श्रीरामपुर रोड़ व सबरहद गांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शाहगंज , जौनपुर। स्थानीय नगर के श्रीरामपुर रोड़ स्थित सभासद सिकंदर साहू के घर से नगर पालिका कर्मचारी राजकुमार सोनी संग भारतीय जनता पार्टी संयोजक प्रदीप जायसवाल उपाधक्ष भाजपा मण्डल शाहगंज के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ने श्रीरामपुर से जेसी चौक तक में घर घर जाकर चावल को संग्रहीत किया गया। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सुनील अग्रहरी( टप्पू), देवी प्रसाद चौरसिया मंटू, सभासद सिकंदर साहू , धीरज पाटिल, ओम चौरसिया मंटू , ओम चौरसिया आदि लोग सम्मिलित रहे । इसी क्रम में
सबरहद प्रधान मुकेश राजभर के नेतृत्व में गांव में गांव की माटी इक्कठा किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व मेरा माटी मेरा देश शाहगंज संयोजक प्रदीप जायसवाल ने गांववासी संग मिल कर गांव की माटी इक्कठा की । इस कार्यक्रम में बब्बू सिंह मंडल अध्यक्ष जमुनिया, अभिषेक श्रीवास्तव, डॉक्टर अशोक राजभर, आदि लोग उपस्थित रहे ।
जौनपुर से दिवाकर मिश्रा के साथ दीपक सिंह की रिपोर्ट
