स्वच्छता ही बीमारियों से बचाव का उपाय बीएसए

Share

मछलीशहर,जौनपुर

बच्चो को प्रतिदिन साफ सफाई के साथ गणवेश में विद्यालय भेजे। इससे बच्चो को गुणवत्ता संवर्धन के साथ बीमारियों से बचाव भी होगा। उक्त बाते शुक्रवार को बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने सुदूरवर्ती विद्यालय कसेरवा में आयोजित स्वच्छता पखवारा एवम शिक्षा चौपाल को संबोधित करते हुए गुरुवार को कहा।

कार्यक्रम को खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ला ने भी संबोधित किया। इस दौरान बीएसए द्वारा दो दर्जन से अधिक वनवासी बच्चो का नामांकन किया गया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित अभिभावकों की बीएसए द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम का संचालन एआरपी शिवाकांत तिवारी ने किया। कार्यक्रम में बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ सहायक विंध्यवासिनी उपाध्याय रहे। इसी तरह प्रावि जमुहर में शिक्षा चौपाल एवम स्वच्छता पखवारा का आयोजन में मुख्य अतिथि बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल रहे। अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ल ने किया। इस दौरान डॉक्टर संतोष तिवारी ने संबोधित किया।

बीएसए ने शिक्षक की भूमिका में सिखाया गणित

मछलीशहर स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम से निकलने के बाद बीएसए ने कंपोजिट विद्यालय अमाई, पूर्वमाध्यामिक भिदूना एवम मीरगंज पर बच्चो का कहा शिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भाषा और गणित की दक्षता का आंकलन के साथ बच्चो को संक्रियाओ का ज्ञान दिया। जूनियर विद्यालय में लघुत्तम समापवर्तक और भिन्न की जानकारी दिया। इस दौरान बीइओ बसंत शुक्ला विंध्यवासिनी उपाध्याय, शिवाकांत तिवारी भी रहे।

भिदूना और जमुहर विद्यालय किया पौधरोपण

बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल एवम खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ल ने पूर्वमाध्यामिक विद्यालय भिदूना पर दर्जनों पौधा लगाया। इस दौरान प्रधानाध्यापिका को पेड़ो को देखरेख करने की सलाह भी दिया। प्रावि जमुहर पर बीएसए एवम खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान एआरपी डॉक्टर संतोष तिवारी अध्यक्ष रोहित यादव, प्रधानाध्यापक माहेश्वरी मिश्र, प्रदीप कुमार सिंह,अरविंद मिश्रा,लालसाहब यादव, राहुल यादव, प्रताप यादव निरुपमा मिश्रा, आदि उपस्थित रही।

About Author