नंदगोपाल बन इठलाये नौनिहाल, जन्माष्टमी का उत्साह भ्व्यतापूर्ण रूप से हुआ सम्पन्न

Share

जौनपुर , बृहस्पतिवार को शाहगंज तहसील क्षेत्र में ग्रामीण और शहरी इलाकों में कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रमों को लेकर उत्साह अपने चरम पर नजर आया। कस्बों, छोटी-छोटी बाजारों और गांवों में घरों में लोगों ने अपने नन्हे मुन्ने बच्चों को शाम को ही बांसुरी,मोर पंख, मुकुट , बांधनी,पटका आदि लगा कर शाम को ही सजा दिया था।घरों में औरतों ने उपवास रखा हुआ है। खीरा,केला,सेब आदि को प्रसाद के रूप में चढ़ाने के लिए घरों में खरीदारी हुई है। जन्म पर भोग लगाने के लिए माखन मिश्री रखी गई है। थानों और मन्दिरों में सजावट की गई है।
नगर के गोपेश्वर महादेव मंदिर, संगत जी मंदिर , जायसवाल गोपाल मंदिर, संकट मोचन सेवा समिति का मंदिर हनुमानगढ़ी सहित अन्य मन्दिरों में रात बारह बजे जन्म के समय तक कीर्तन और पूजन का कार्यक्रम चला और रात में जन्म के बाद माखन- मिश्री का भोग लगाया गया। ग्रामीण इलाकों में गांवों के मन्दिरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया साथ ही ढोल,मजीरे और हारमोनियम बजाकर भजन कीर्तन देर रात तक चलता रहा।
नगर के गोपेश्वर महादेव मंदिर पर भव्यतापूर्णढंग भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। मथुरा वृंदा बन से आए कलाकारों द्वारा मंदिर परिसर में मनमोहक झांकी भी सजाई गई । जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक का केंद्र । इस अवसर पर आयोजक शीतल अग्रवाल ने विस्तार से जन्मोत्सव के बारे में जानकारी दी।

जौनपुर से दिवाकर मिश्रा के साथ दीपक सिंह की रिपोर्ट

जौनपुर से दिवाकर मिश्रा के साथ दीपक सिंह की रिपोर्ट में

About Author