सरकार द्वारा सही फैसला न लेने पर आकस्मिक व पोस्टमार्टम सेवाएं होगी बंद :उपेंद्र सिंह
जौनपुर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन 3050 के आवाहन पर अपनी 20 सूत्रीय मांगो के सम्बंध में आज दूसरे दिन सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए काला फीता बाधकर विरोध जताते हुए अपना कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बतायाकि यह कार्यक्रम 8-12-2021 तक चलेगा। इसके बाद भी यदि सरकार हमारी मागों के विषय में कोई सार्थक निर्णय नहीं लेती तो 9.12.21 से 16.12.21 तक प्रत्येक दिवस दो घंटे कार्य बहिष्कार किया जायेगा। इसके बाद भी यदि कोई निर्णय सरकार द्वारा नहीं किया जाता तो दिनांक 17.12.21 से 13.12.21 तक पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जायेगा। जिसमें आकामिक सेवाये जारी रहेगी , फिर भी फार्मासिस्ट के समर्थन में सरकार द्वारा सही निर्णय न लिया गया तो दिनांक 20.12.21 से सभी फार्मासिस्ट अनिश्चित काल के लिए हड़ताड़ पर चले जायेगे जिसमे आकस्मिक सेवाये व पोस्ट मार्टम भी बन्द रहेंगे ।