December 23, 2024

न्यायालय के आदेश पर छह लोगों पर एससी एसटी एक्ट छेड़खानी का मुकदमा हुआ दर्ज।

Share

महराजगंज।

न्यायालय के आदेश पर पिता पुत्र भाई समेत छ लोगों पर पुलिस ने मारपीट एससी एसटी और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के गौरा खुर्द निवासी सुभद्रा न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया की 6 जुलाई को चुनावी रंजिश व राष्ट्र की विवाद को लेकर उसके सहज जन सेवा केंद्र गौरा खुर्द पहुंचे जहां राजन सिंह व राजेश के ललकारने पर लाठी डंडा से सभी लोग मेरे पति बाबू राम को मारने पीटने लगे।उन्हें बचाने आए आशीष आदेश व रामू पर हमला कर दिया।सभी घायल हो गए।घायलों का इलाज महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया।लेकिन पुलिस में मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।ऐसे में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने राजन सिंह, राजेश सिंह,एवं राहुल,शिवम,रोहित तीनो भाइयों एवं उनके पिता महेंद्र गौतम के ऊपर मारपीट एससी एसटी एक्ट छेड़खानी संबंधित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

About Author