September 20, 2024

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के

Share

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 2-12-2021 को मोहम्मद हसन पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज जौनपुर में पोस्टर, स्लोगन, कविता और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन तथा कार्यशाला संभागीय परिवहन विभाग व यातायात पुलिस जौनपुर द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के साथ-साथ नूरुद्दीन खां पीजी कॉलेज, आर. एस. के. डी. पीजी कॉलेज मुफ्तीगंज, राजकीय महाविद्यालय व राजाराम महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सहायक उपनिरीक्षक नारायण सिंह द्वारा यातायात चिन्हों व नियमों के प्रति जानकारी दी गई, एआरटीओ एसपी सिंह व निरीक्षक यातायात जीडी शुक्ला द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों पर प्रकाश डालते हुए इसमें किस प्रकार से कमी लाई जा सकती है तथा ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सरल प्रक्रिया को भी छात्र छात्राओं को बताया गया। बच्चों द्वारा भी इस संबंधित सवाल अधिकारियों से पूछे गए। मुख्य अतिथि के रुप में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने जाम से निजात पाने के लिए केवल पुलिस या प्रशासन ही जिम्मेदार है अपितु हम सभी लोग इस विषय में विस्तृत जानकारी दी गई तथा प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं की घोषणा भी की गई। दुर्घटना की रोकथाम हेतु सभी को जागरूक रहते हुए यातायात नियमों का पालन करने व नियमित रूप से हेलमेट तथा सीट बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित किया गया। कालेज के प्रधानाचार्य डॉ अब्दुल कादिर खां ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए कालेज में आने व कार्यशाला आयोजित करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। कालेज के बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करते हुए अपने अनुभव व प्रत्यक्ष घटी घटनाओं का विवरण प्रस्तुत करते हुए अपने जीवन में इसे जोड़ने पर बल दिया गया।
उक्त कार्यशाला का संचालन अजय विक्रम सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान प्रतिसार निरीक्षक संभागीय परिवहन जौनपुर अशोक श्रीवास्तव व विभिन्न कालेजों से आए हुए अध्यापक गण के साथ साथ परिवहन व यातायात पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे।

About Author