September 19, 2024

सीएमओ ने दो और किटें लाने का निर्देश दिया

Share

हेल्थ वेलनेस केंद्र समाधगंज के निरीक्षण के दौरान विभिन्न जांचों व सुविधाओं के बारे में ली जानकारी

जौनपुर,
मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मड़ियाहूं अंतर्गत हेल्थ वेलनेस सेंटर समाधगंज का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) राय सोनी राजेश से मिलकर एचआईवी, हेपेटाइटिस, सिफलिस, डेंगू, मलेरिया, प्रेग्नेंसी, हिमोग्लोबिन, रैंडम ब्लड शुगर (आरबीएस) सहित कुल आठ जांचों की किटें देखी। उन्होंने क्लोरिनेशन और फाइलेरिया संबंधी दो और किटें होने की बात कही। इस पर सीएचओ ने बताया कि उन्हें जिला मुख्यालय से मात्र आठ किटें ही मिलीं हैं। सीएमओ ने जिला मुख्यालय से पता करने तथा बाकी दोनों किटें भी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने पूछा कि महीने में कितनी गैर संचारी रोगों (एनसीडी) के मरीजों की जांच हो जाती है। सीएचओ ने बताया कि हर माह 270 से अधिक ही एनसीडी के मरीजों की जांच कर ली जाती है जिस पर उन्होंने संतोष जताया। इस दौरान सीएमओ ने ई-संजीवनी एप के माध्यम से आनलाइन दिखाए जाने वाले मरीजों की संख्या के बारे में भी पूछा। पता चला कि हर माह 51 से अधिक ही मरीज आनलाइन दिखाए जाते हैं। सीएमओ ने आनलाइन अटेंडेंस फीडिंग का भी काम देखा जिसमें सब कुछ सही पाया गया।

About Author