October 11, 2024

कैबिनेट मंत्री बनकर एसओ को फोन करने वाले कथित पत्रकार का पुलिस ने किया चालान

Share

यूपी के जौनपुर

चंदवक थाना क्षेत्र के तराव गांव निवासी भूमि विवाद में समाधान निकालने को लेकर थानाध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बनकर फोन करना कथित पत्रकार को महंगा पड़ गया।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।वहीं लेनदेन में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले दूसरे कथित पत्रकार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
ज्ञात हो कि रामगढ़ गांव में दो पक्षों में भूमि विवाद है जिसकों लेकर दोनों पक्षों में काफी विवाद हुआ था। मामला थाने आया।पुलिस मामले की छानबीन कर समाधान निकालने का प्रयास कर रही थी।इसी बीच एक कथित पत्रकार तराव गांव निवासी गोविन्द ने मंत्री अनिल राजभर बन कर थानाध्यक्ष को फोन किया।फिर इसी मामले में कई बार फोन करने पर शंका हुई कि फोन मंत्री का नहीं हो सकता।फोन नंबर व अन्य माध्यमों से तहकीकात की गई तो सच्चाई सामने आई।पुलिस ने कथित पत्रकार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया वहीं इसी मामले में लेनदेन के कथित आरोपों की दूसरे कथित पत्रकार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

About Author