22 के चुनाव में होगी महिलाओं की अहम भूमिका डॉ अंजना श्रीवास्तव
22 के चुनाव में होगी महिलाओं की अहम भूमिका डॉ अंजना श्रीवास्तव
जौनपुर. ,,,,, 22 में होने वाले विधानसभा के चुनाव में महिलाओं की होगी अहम भूमिका उक्त बातें काशी क्षेत्र की प्रभारी डॉ अंजना श्रीवास्तव ने मंगलवार को मंत्री गिरीश चंद यादव के कार्यालय में महिलाओं की बैठक लेकर कहीं इसके बाद उन्होंने महिलाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जौनपुर जिले के सभी 9 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से करीब 400 महिलाओं को जोड़ें इस तरह पूरे जनपद में 3600 महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा साथ ही बैठक में उपस्थित भाजपा महिला पदाधिकारियों को यह भी यह निर्देश दिया कि वह जनपद के प्रत्येक घर में जाकर महिला मतदाताओं की सूची बनाएं तथा जिन महिलाओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं और मतदान के समय उनका मतदान भी अवश्य कराएं इस अवसर पर आयोग की सदस्य शशि मौर्या जिलाध्यक्ष रागिनी सिंह उपाध्यक्ष राखी सिंह सहित सैकड़ों महिला पदाधिकारी मौजूद रहे