January 15, 2025

G–20 के अन्तर्गत जन भागीदारी संगोष्ठी का आयोजन

Share

बेसिक शिक्षा के तत्वाधान में जनपद स्तरीय शिक्षा गोष्ठी-स्थान डायट सभागार, जौनपुर आज जन भागीदारी जनपद स्तरीय शिक्षा गोष्ठी का आयोजन डायट सभागार में मुख्य अतिथि मा.मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण श्री गिरीश चन्द यादव एवं विधान परिषद सदस्य श्री बृजेश सिंह (प्रिंसु ) की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस बैठक में G 20 जन भागीदारी के उद्देश्यों प्रभावों एवं प्रतिफलों पर बेसिक शिक्षा की सहभागिता पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। समस्त वक्ताओं द्वारा अपने विचार एवं बेसिक शिक्षा की आगामी कार्ययोजनाओं को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया। मा. मुख्य अतिथि द्वय गण द्वारा, भी G-20 के सहयोग एवं एकजुटता की तारीफ की गई। वसुधैव कुटुम्बकम की संकल्पना को इन 20 देशों द्वारा स्वीकार करते हुए “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य का स्लोगन दिया गया है। भारत में इसके आयोजन की मेजबानी पर हम सभी भारतीय को गर्व है। यह कार्यक्रम हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ाने एवं प्रत्येक विभाग व जनसमुदाय को एक जुट करने का भी कार्य करेगा एवं समस्त नागरिक अपनी – 2 भूमिकाओं से अवगत होते हुए देश के आर्थिक विकास में एक नई दिशा का निर्माण करेगा। हम अब सभी शिक्षण संस्थानों को खेलकूद से सुसज्जित करेंगे जिससे शारीरिक, मानसिक रूप से सुसज्जित विकसित होते हुए राष्ट्र के प्रति जागरूक हो सकें यह हमारी प्रतिबद्धता है उसी के क्रम में डायट में एक बहु उद्देशीय इंडोर स्टेडियम का निर्माण अविलम्ब शुरू करा दिया जाएगा। आज की इस गोष्ठी में मुख्य अतिथि गण के अतिरिक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक डायट जौनपुर द्वारा अपने विचार प्रकट किये गये। कार्यक्रम में विभागीय जानकारी, एवं प्रगति से विभिन्न व्यक्तियों, जिसमें, डायट मेंटर, ए०आर०पी०, शिक्षक संकुल द्वारा PPT के माध्यम से दी गई।
मिशन प्रेरणा से लेकर आज निपुण भारत यात्रा का एक विडियो के माध्यम से दिखाया गया तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा G-20 पर विचार व्यक्त करते हुए जनपद कि आज तक बेसिक शिक्षा की प्रगति यात्रा पर विस्तृत पर प्रकाश डाला गया। हमे शिक्षक संदर्शिका, बिगबुक, SMC, PTA, MTA बैठक पर विस्तृत प्रकाश डाला गया l हम सभी अकादमिक रिसोर्स पर्सन टीम समुदाय का विश्वास जीतने का 100% प्रयास करें। आज हम सभी लोग सरकार को आश्वासन देते हम जनपद जौनपुर दिसम्बर 2023 तक अवश्य निपुण बना लेंगे। डॉo अखिलेश सिंह SRG द्वारा निपुण भारत के विकास की कहानी PPT के माध्यम से प्रस्तुत की गई। डायट मेंटर धर्मेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा डायट में हुए निपुण भारत मिशन (G20) जनभागीदारी के कार्यक्रमों व डायट का कायाकल्प पी.पी.टी के माध्यम से प्रस्तुत किया तथा यह सब कार्य करने में प्राचार्य सर की अहम भूमिका बताया l पैनल डिस्कशन डॉo कमलेश कुमार यादव SRG के नेतृत्व में पैनल के सदस्य मुकेश कुमार BEO, वरुण कुमार यादव डायट प्रवक्ता, सुशील कुमार उपाध्याय ARP सिकरारा, जितेंद्र कुमार गिरि प्रधानाध्यापक नूरपुर रामपुर, रिचा चित्रांशी सहायक अध्यापक PS जफराबाद, द्वारा मिशन प्रेरणा से लेकर निपुण की प्रगति (कायाकल्प, सुपर विजन के रूप हैंड होल्डिंग, प्रधानाध्यापक के रुप में बदलाव, सहायक अध्यापक के लीडरशिप पर विस्तृत वार्तालाप की गई। डिस्कशन के बाद खुला सेशन किया जिसका उत्तर पैनल के सदस्यों द्वारा दिया गया ।
अन्त उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट जौनपुर डॉo राकेश सिंह सर द्वारा माननीय मंत्री को कोटि कोटि धन्यवाद दिया गया कि आप द्वारा मेरे डायट को बहु उद्देशीय इंडोर स्टेडियम दिया गया। प्राचार्य सर द्वारा निपुण भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी विद्यालयों में सूक्ष्म प्लान के साथ करना होगा और प्रति सप्ताह कक्षावार सभी बच्चों का आंकलन कर उनके प्रगति प्रोफाइल तैयार किया जाय तभी हम सब अपने विद्यालयों दिसम्बर 2023 तक निपुण कर सकेंगे। सभी को बहुत बहुत धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दिया गया । यह शिलशिला रुकेगा नहीं हम आप सभी सदैव प्रेरित करते रहेंगे, आपके साथ कदम से कदम मिलाकर कवच बनाकर खड़े रहेंगे आप एक शब्द याद कर ले मेहनत……मेहनत……मेहनत अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे। अन्त में डायट प्राचार्य सभी BEOs, डायट मेंटर्स, DCs, ARPs, शिक्षक संकुल तथा कर्मचारियों शिक्षकों एवं छात्रों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव एवं SRG -श्री अजय कुमार मौर्य द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त विकास खण्डों में कार्यरत कुल 100 ए० आ० पी० . पाँच- सभासद, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी समस्त एस.आर.जी. डायट के 50 डी.एल.एड. प्रशिक्षु, डायट प्रवक्ता गण, कार्यालय समस्त स्टाफ समस्त जिला समन्वयक, कर्मचारी एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

About Author