पुलिस मुठभेड़ मे एक बदमाश घायल,तीन हुए फरार
मौके से दो पिस्टल एवं जिंदा कारतूस बरामद।
चंदवक जौनपुर ….स्थानीय थाना क्षेत्र के गोबरा गांव नदी मंदिर के पास गुरुवार की शाम को चंदवक पुलिस टीम और एसओजी की पुलिस टीम में बदमाशों से जबरदस्त मुठभेड़ हो गई।जिसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया तथा एक गिरफ्तार हो गया। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है बाकी तीन मौके से फरार हो गए। गौरतलब है कि गुरुवार की शाम को जैसे ही चंदवक पुलिस और एसओजी की टीम को मुखबिर की सूचना मिली कि पाँच बदमाश गोबरा गांव नदी मंदिर के पास किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में वही योजना बना रहे हैं कि पुलिस ने घेराबंदी कर वही गिरफ्तार करने की कोशिश करने लगी। जहां बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग झोक दिया वही पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसको बीरीबारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ।जहां चिकित्साको ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गौरतलब है कि घायल अपराधी का नाम हरीश चंद्र पांडे है। वहीं एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है बाकी तीन मौका देख फरार हो गए हैं मौके पर विभिन्न थानों की फोर्स पहुंची हुई है और पुलिस छानबीन में जुट गई है।