September 8, 2024

टीचर्स सेल्फ केयर टीम के संस्थापक /प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद आर्य का कृषि भवन प्रांगण में हुआ जोरदार स्वागत।

Share

जौनपुर।आज टीचर्स सेल्फ केयर टीम के संस्थापक/प्रदेश अध्यक्ष का जौनपुर के पालीटेक्निक चौराहे स्थित कृषि भवन प्रांगण में आगमन हुआ।इस मौके पर जनपद जौनपुर के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव एवम उनकी पूरी टीम ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया ।स्वागत के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद आर्य ने जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव एवम जनपद के सभी सक्रिय सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।जिसमे कई सक्रिय साथियों द्वारा बहुत सारे विचार को साझा किया गया।

1-माध्यमिक और बेसिक के समस्त कर्मचारियों संविदा कर्मियों सहित सब को जोड़ा जाए।
2-एक बेटी को कन्या योजना में शामिल करने के साथ-साथ एक बहन को भी शामिल किया जाए।
3-सहयोग राशि 50 से अब कम ना की जाए जब तक सहयोग राशि कुल 50लाख न पहुंच जाए।
4-कन्या योजना 21₹ से चालू की जाए।
5-टीम को न्याय पंचायत स्तर पर एक टेक्निकल सपोर्ट की जरूरत है।इसी क्रम में अन्य सदस्यों द्वारा
ढेर सारे सुझाव रखे गए।जिसको प्रदेश संस्थापक /अध्यक्ष जी द्वारा बड़े धैर्य से सभी सुझावों को अपनी कलम से नोट किए ,तथा आगे विचार करने के लिए आश्वासन भी दिया गया।
इस बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष रामदुलार यादव, टीचर्स सेल्फ केयर टीम के सहसंयोजक अनिल गौतम, संजय गोयल,बृजेश कुमार गुप्ता,अजीत यादव,संजय विश्वकर्मा ,राजेंद्र उपाध्याय,राधेश्याम गौतम, राजेश गौतम,अखिलेश सरोज, जंगबहादुर,श्यामलाल , सुनील गौतम आदि साथी उपस्थित रहे।अंत में जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद आर्य जी को जनपद जौनपुर में अपना बहुमूल्य समय देने के लिए पूरी टीम के साथ आभार धन्यवाद प्रकट किए।

About Author