September 23, 2025

रक्तदान शिविर का आयोजन

Share

लेफ्टिनेंट कर्नल आर एस मोनी की अध्यक्षता में 72 वाॅ एनसीसी दिवस समारोह के दौरान होने वाले रक्तदान शिविर आयोजन कराया गया जिसमे, टीडीपीजी कॉलेज के 25 कैरेट भाग लिये श्र डॉ लक्ष्मी सिंह सीएमओ, जौनपुर के उपस्थिति में कराया गया, इस दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल, आर एस मोनी, कमांडिंग ऑफिसर 5 यूपी इंडिपेंडेंट कं, कैडेट्स को रक्तदान करने का महत्व तथा दूसरे लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया, कुछ लोगों का जान बचाने मे अहम भुमिका अदा कर सके॥
इस दौरान सूबेदार तत्सम कुमार, सीनियर जेसीओ 5 यूपी इंडिपेंडेंट कंपनी, हवलदार बालक नाथ, हवलदार बोधराज का अहम भूमिका रहा

About Author