September 20, 2024

सजल सिंह अध्यक्ष, धनंजय मिश्रा चुने गए मंत्री

Share

शाहगंज के कंपोजिट विद्यालय सबरहद के प्रांगण में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई शाहगंज का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न।

शाहगंज प्रतिनिधि!

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद जौनपुर के ब्लाक ईकाई शाहगंज का चुनाव जनपदीय अध्यक्ष अमित सिंह की उपस्थिति में चुनाव पर्यवेक्षक अजय सिंह, व चुनाव अधिकारी पारसनाथ यादव, राजीवमणि त्रिपाठी, प्रदीप सूर्या के देख रेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से सजल सिंह को ब्लाक अध्यक्ष, धनंजय मिश्रा को ब्लाक मंत्री चुना गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर डा रामयश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर शिवप्रकाश प्रजापति का चयन हुआ।
इसके साथ ही कार्यसमिति में रजनीश कुमार, मोईन अकरम, वीरेन्द्र यादव, वेकार हसन, सवापरवीन, मनबहाल गुप्ता, संजीत जायसवाल, सजंय कुमार यादव, राजनाथ बिंद, सुदेश कुमार, नीलम यादव, अंकित कुमार पांडेय, सूर्यनाथ यादव, संदीप सिंह, अमरजीत, फातिमा, शैलेंद्र सिंह, क्षितिज श्रीवास्तव का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ।

साथ ही पुष्पा सोनकर को महिला मोर्चा का ब्लाक अध्यक्ष, ममता गुप्ता को ब्लाक मंत्री, कुसुम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, साधना यादव को संयुक्त मंत्री, माधुरी को कोषाध्यक्ष, व उपाध्यक्ष पद पर नाजिश फातिमा एंव सरिता का चयन हुआ।

इस अवसर पर जनपदीय अध्यक्ष अमित सिंह ने भारी संख्या में उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संघर्ष के इस दौर में हमें एकजुट होकर एक श्वर में लड़ाई लड़ने की जरूरत है। और हमें पूर्ण विश्वास है कि शाहगंज साथी इसमें हमेशा हमारे साथ उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष सजल सिंह ने ब्लाक के सभी शिक्षकों व जनपदीय इकाई का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि मैं आप सभी को पूर्ण रूप से आश्वस्त करता हूँ कि नवनिर्वाचित शाहगंज कार्यसमिति पूरी निष्ठा ईमानदारी से शिक्षक हितों की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहेगा।

इस अवसर पर जनपदीय मंत्री सतीश पाठक, जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा सतीश सिंह, संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष अतुल सिंह, महिला मोर्चा जनपदीय अध्यक्ष अर्चना सिंह, मंत्री रेखा यादव,अध्यक्ष बक्सा सरोज सिंह, मड़ियाहूं अध्यक्ष विशाल सिंह, मंत्री प्रदीप सूर्या, सुईथा ब्लाक अध्यक्ष सुधाकर सिंह, प्रभाकर शुक्ला, इमरान अली, संतोष दूबे, सहित भारी संख्या में शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

About Author