शत- प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने से विद्यालय में खुशी का माहौल, खुशी से झूम उठी छात्राएं
टापर छात्राओं व उनके अभिभावकों को प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर जताई खुशियां
सिकरारा (जौनपुर)
मंगलवार को यूपीबोर्ड द्वारा वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। सिकरारा क्षेत्र के मां शारदा इंटरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी की मेधावी छात्राओं ने प्रदेश व जनपद की सूची में अपना परचम एक बार फिर से फहरा दिया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत आने से विद्यालय में खुशी का माहौल रहा। विद्यालय के प्रबंधक जगदीश नारायण सिंह एडवोकेट व प्रधानाचार्य शरद सिंह के साथ शिक्षकों ने टापर छात्राओं व उनके अभिभावकों का माल्यार्पण कर मिठाई खिलाई।
हाईस्कूल में विद्यालय की छात्रा विशाखा सिंह व महिमा कनौजिया ने संयुक्त रूप से 96.83%अंक पाकर प्रदेश द्वारा जारी सूची में अपना स्थान अर्जित किया। जनपद के टाप टेन सूची में शामिल दोनो मेधावियों के साथ विद्यालय की छात्रा युक्ता मौर्या 95.17 प्रतिशत, माही प्रजापति 94.17 प्रतिशत, श्रद्धा गुप्ता 93.17 प्रतिशत, श्रेया यादव 92.67 प्रतिशत, आँचल गौतम व दिब्या कन्नौजिया ने 91.67 प्रतिशत, अलीन यशरीव व कोमल गुप्ता 91.17 प्रतिशत, गुंजा मौर्या 90.8 प्रतिशत, अन्नू मौर्या 90.5 प्रतिशत व खुशी यादव ने 90.33 प्रतिशत अंक पाकर अपनी मेधा का परचम फहराया। इंटर की छात्रा यादव रिया प्रमोद 88.6 प्रतिशत, रिया यादव 88.2 प्रतिशत, तस्मिया व तनु सोनी 87.2 प्रतिशत, श्रद्धा यादव 87 प्रतिशत, श्रद्धा शुक्ला 85.8 प्रतिशत, शिवानी मौर्या 85.6 प्रतिशत, रीमा प्रजापति 84. 6 प्रतिशत, यशी उपाध्याय 83.6 प्रतिशत व सानिया सिंह 83.2 प्रतिशत अंक मिला।
प्रबंधक ने इसका श्रेय विद्यालय के शिक्षक रामचंद्र सिंह, श्रवण यादव, सुशील सिंह, दिलीप सिंह, अजय गुप्ता, राजकुमार जायसवाल, राहुल यादव,कविता सिंह, अर्चना सिंह, कार्तिकेय प्रजापति, अतुल गौड़, बृजेश यादव, असलम अंसारी, विवेक मिश्र, अंजनी उपाध्याय, नेहा सिंह, दामिनी सिंह, प्रवीण सिंह, सौरभ सिंह आदि को दिया।