आज़ाद शिक्षा केंद्र की जानिब से इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन

Share

खेतासराय(जौनपुर)

गुरुवार को आज़ाद शिक्षा केंद्र व आईएसडी की संयुक्त तत्वाधान में पुराना थाने के समीप सरवरपुर में इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया । जिसमें सामाजिक, शिक्षाविद और धर्मगुरुओं ने हिस्सा लिया । इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि रोजा इफ्तार सामाजिक समरसता पर बल देता है ।
यहाँ आयोजित कार्यक्रम में इफ़्तार के पश्चात धर्मगुरु हाफ़िज़ अबूबकर ने मग़रिब की नमाज़ अदा कराई ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता आफ़ताब अहमद, पत्रकार यूसुफ खान, ग्यासुद्दीन, बेलाल जावेद, सिराज प्रधान, जिकरुल्लाह, आरिफ़ मास्टर, ब्रजेश यादव, ज्योतिका श्रीवास्तव, सय्यद तारिक़ समेत भारी संख्या लोग शामिल रहे ।
अंत मे आयोजक निसार अहमद खान ने सभी के प्रति आभार जताया ।

About Author