लम्भुआ के पूर्व विधायक संतोष पाडेय का जन्मदिन समारोह
जौनपुर । लम्भुआ के पूर्व विधायक संतोष पाडेय का जन्मदिन समारोह जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के नाथूपुर बजाय मे अमित पाडेय द्वारा आयोजित किया गया मुख्य अतिथि के रूप में सपा प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी रहे वहीं राहुल त्रिपाठी ने कहा संतोष पाडेय का जन्मदिन इसलिए धूमधाम से मनाया जा रहा है वे ऐसे नेता है जिन्होंने सदा कमजोर व्यक्ति की मदद करने के लिए आगे आते हैं वे प्रदेश मे चाहे देश मे अगर उनकों जानकारी हो गयीं की यहां कमजोर को दबाया जा रहा है तो सबसे पहले उसकी मदद करने के लिए आगे आते है आज पूरे प्रदेश मे ऐसे जनप्रिय नेता का जन्मदिन मनाया जा रहा है उनके जन्मदिन पर संकल्प ले कि हमलोग हमेशा कमजोर गरीब की मदद करेंगे जन्मदिन के अवसर पर मुख्य रूप से आलोक उपाध्याय, गोलू चौबे, अनुज शुक्ला, अंकित शुक्ला, प्रमोद शुक्ला, आदित्य पाण्डेय, नीरज यादव, लकी यादव, पंकज शुक्ला, प्रिंस यादव, रोहित यादव, मोनू शुक्ला, रोहित शुक्ला छोटू शुक्ला, आदि लोग उपस्थित रहे ।।