सकारात्मक सोच के साथ बढ़ेनिपुण लक्ष्य की ओर —-डॉ कमलेश यादव

Share

सकारात्मक सोच के साथ बढ़ेनिपुण लक्ष्य की ओर —-डॉ कमलेश यादव –मछली शहर जौनपुर (न्याय पंचायत स्तरीय शिक्षक संकुल बैठक में एसआरजी व ए आर पी ने किया प्रतिभाग) मंगलवार कंपोजिटविद्यालय छाछो पर न्याय पंचायत राजापुर पकड़ी के अध्यापकों की एक बैठक आयोजित की गई बैठक में समस्त विद्यालयों से आए हुए अध्यापकों द्वारा निपुण विद्यालय कार्य योजना पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए इसी क्रम में सभी संकुल व प्राथमिक विद्यालय कोठारी , पूराफगुई,कंपोजिटविद्यालय मुजार द्वारा टी एल एम के माध्यम से कार्यशाला को भाषा व गणित को रुचिकर बनाने के लिए नवीन विधाओं को बताया गया ।कार्यशाला में अकादमिक रिसोर्सेस पर्सन डॉक्टर संतोष कुमार तिवारी ने चहक कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा किया ।उन्होंने निपुण विद्यालय कार्य योजना को व दीक्षा एप पर चल रहे प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से बताया ।विद्यालयों में क्रियाशील पुस्तकालय व शिक्षण योजना के बारे में डेमो करके बताया ।जनपद से आए हुए स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी )डॉ कमलेश कुमार यादव ने बताया कि हम सकारात्मक विचारों के साथ निपुणलक्ष्य को हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं हमेशा हम सकारात्मक विचारों के साथ बच्चों के साथआत्मीय संबंध बनाते हुए हम कक्षाओं में निपुण कार्य योजना तैयार करते हुए निपुण लक्ष्य को जल्द से जल्द हासिल कर सकते हैं ।उन्होंने निपुण लक्ष्य एप के द्वारा प्रतिदिन बच्चों का आकलन किस प्रकार से किया जाए इसके बारे में विस्तार से बताया वह जनपद में पिछले माह की बैठक की कार्यबृत्ति को विस्तार पूर्वक पढ़ कर सबको बताया उन्होंने आधारशिला क्रियानवयन संदर्शिका का प्रयोग अवश्य करने के लिए सबको बताया। बैठक की समाप्ति पर छाछो विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवप्रसाद ललित ने आभार व्यक्त किया।

About Author