बच्चों ने स्कूल चलो अभियान रैली के तहत नामांकन जागरूकता रैली निकाली

Share

बरसठी जौनपुर कम्पोजिट विद्यालय आदमपुर बरसठी में मंगलवार को बच्चों ने स्कूल चलो अभियान रैली के तहत नामांकन जागरूकता रैली निकाली। बच्चों ने अपनै हाथों में स्कूल चलो अभियान बैनर के पीछे जागरूकता का संदेश लिखे नारो के साथ यादव बस्ती, ठाकुर बस्ती, हरिजन बस्ती, मैं भ्रमण किया। प्रधानाध्यापक सुबाष सरोज ने घर घर जाकर छोटे बड़े बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर संजय यादव, सदीप सिंह, रामसजीवन, कचन, नीलम, मनोज राय, विनोद यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।

About Author