November 17, 2025

गर्मी को देखते हुए जल्दी सही कराएं वाटर कूलर: सीएमओ

Share

गर्मी को देखते हुए जल्दी सही कराएं वाटर कूलर: सीएमओ

निरीक्षण
-मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने पीएचसी सिंगरामऊ का किया निरीक्षण
-एंटी रैबीज वैक्सीन तथा दवा की उपलब्धता के बारे में भी ली जानकारी

जौनपुर, 17 अप्रैल 2023। मुख्य चिकित्साधिकारी सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) सिंगरामऊ का निरीक्षण किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी (एमओआईसी) डॉ अभिषेक वर्मा प्रशिक्षण में शामिल होने के कारण नहीं मिले। बाकी सारा स्टाफ उपस्थित मिला।
सीएमओ ने उपस्थिति पंजिका देखा जिसपर पर सभी के हस्ताक्षर भी थे। वाटर कूलर खराब होने पर गर्मी को देखते हुए उन्होंने अतिशीघ्र सही करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संभव है कि किसी भी समय जिलाधिकारी अनुज कुमार झा निरीक्षण कर सकते हैं। इसलिए साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए। परिसर में गंदगी दिखने पर उन्होंने साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। उन्होंने फार्मासिस्ट श्री राम यादव से कुत्ते के काटने पर लगने वाले एंटी रैबीज वैक्सीन (एआरवी) के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बदलापुर नजदीक होने के कारण वहां पर एआरवी उपलब्ध रहती है। एआरवी के लिए लोग वहां ही जाते हैं। सीएमओ ने स्टाक में दवा की उपलब्धता के बारे में भी पूछताछ की तो बताया कि स्टाक में सारी दवाएं मौजूद हैं।

About Author