November 17, 2025

बक्सा, पुलिस द्वारा गैगेस्टर एक्ट 14(1 के तहत अभियुक्त पप्पू दो मोटरसाइकिल कीमती करीब 1 लाख 60 हजार को जब्त किया गया

Share

बक्सा, पुलिस द्वारा गैगेस्टर एक्ट 14(1) के तहत अभियुक्त पप्पू उर्फ अनवर व मो0 सलीम की दो मोटरसाइकिल ( कीमती करीब 1 लाख 60 हजार ) को जब्त किया गया।

डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में गैगेस्टर एक्ट में अभियुक्तो के सम्पत्ति की जब्ति अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर जौनपुर के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा श्रीमान जिलाधिकारी जौनपुर के आदेश संख्या 898/रीडर जौनपुर दिनांक 06.04.2023 के क्रम में थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह मय हमराही / कर्मचारी गण के द्वारा सम्बन्धित मु0अ0सं0 303/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी निवारण अधिनियम 1986 में धारा 14(1) के तहत जब्ति की कार्यवाही के क्रम में अभियुक्त पप्पू उर्फ अनवर पुत्र मुफिज नि0 दक्षिण पश्चिम (रन्नो) थाना बक्शा जनपद जौनपुर की एक मोटर साइकिल नं0 UP 62 AB 4216 ( पैसन प्रो ) व अभियुक्त मो0 सलीम पुत्र स्व0 मो0 वकील नि0 दक्षिण पश्चिम (रन्नो) थाना बक्शा जनपद जौनपुर की एक मो0सा0 UP 62 BM 5574 ( सुपर स्पलेन्डर) उक्त दोनो मो0सा0 का अनुमानित कीमत 1,60,000/- रू0 जब्त किया गया आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
जब्त करने वाली टीम-

  1. थानाध्यक्ष श्री त्रिवेणी थाना बक्शा जनपद जौनपुर
  2. का0 रोहित चौहान थाना बक्शा जनपद जौनपुर
  3. का0 रामारंजन यादव थाना बक्शा जनपद जौनपुर

About Author