January 27, 2026

नदी में मिली अधेड़ की लाश

Share


जफराबाद। थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के पास गोमती नदी में गुरुवार की रात को एक लगभग 48 वर्षीय अधेड़ की लाश मिली।घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।उन्होंने लाश को बाहर निकलवाया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक की लाश लगभग आठ दस दिन पहले की लग रही है।मृतक लुंगी तथा गंजी पहने हुए था।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रिपोर्ट मोहम्मद जावेद

About Author