September 20, 2024

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई

Share


खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 43वीं जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता दो दिवसीय स्थान सार्वजनिक पी जी कालेज मुंगराबादशाहपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
दूसरे दिन के कार्यक्रम का मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी व सहायक मंडलीय बेसिक शिक्षा निदेशक डा अवध किशोर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सीमा द्विवेदी ने कहा कि खेलकूद का जीवन में बहुत महत्व है इससे शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। आगे उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा में अब बहुत अच्छा बदलाव आया है, शिक्षण कार्य में बेहतर उन्नति की ओर अग्रसर है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने कहा कि पढ़ाई-लिखाई के साथ खेल भी ज़रूरी है। एक अच्छा खिलाड़ी अपने खेल के माध्यम से अपने परिवार व देश का नाम गौरवान्वित करता है। उन्होंने कहा कि अच्छा खिलाड़ी अपने खेल और व्यक्तित्व द्वारा दूसरे खिलाड़ियों को प्रेरणा देता रहता है। अगर प्रतिभा और कुछ करने की लालसा, हौसला और अनुशासन है तो एक न एक दिन सफलता जरूर प्राप्त करेंगे।
अतिथियों का स्वागत खण्ड शिक्षा अधिकारी मुंगराबादशाहपुर डा जवाहरलाल यादव ने किया। आभार ब्लाक प्रमुख सतेंद्र सिंह फन्टू ने व्यक्त किया।
संचालन प्रीति गुप्ता व संजय कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, राजीव सिंह, अमित सिंह, सै मो मुस्तफा, अजीत प्रताप सिंह, राजीव रत्नम तिवारी राहुल सिंह, कृपा शंकर तिवारी, रवि चन्द्र यादव राकेश, हंसराज सिंह आदि उपस्थित रहे। सभी विकास खण्ड के बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया।

About Author