November 17, 2025

ननिहाल मुंडन कराने आए मासूम की पिकअप के धक्के से मौत

Share

परिजनों का आरोप एयरफोन लगाने से हुआ हादसा

पिकअप चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर।

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार गांव में शनिवार की शाम पिकअप के धक्के से 3 साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि एयर फोन लगाने की वजह से ड्राइवर ने आसपास के लोगों की आवाज नहीं सुनी जिसकी वजह से हादसा हो गया। मौके से पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और पिकअप को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई ।

कोठवार गांव में 3 साल का मासूम आदर्श अपनी मां मालती देवी के साथ मुंडन कराने के लिए आया था। आदर्श के मामा नाटे बिंद ने बताया की आदर्श अपने गांव फरीदपुर थाना खेतासराय से 20 दिन पहले यहां पर अपनी मां के साथ मुंडन कराने के लिए आया था। लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। शनिवार की शाम पिकअप की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि सड़क के किनारे से चालक कमलेश पिकअप को पीछे कर रहा था और कान में एयर फोन लगाया हुआ था। पिकअप पीछे करने के दौरान लोग हल्ला मचाते रहे लेकिन चालक ने लोगों की आवाज नहीं सुनी जिससे 3 साल के मासूम आदर्श बिन्द की पिकअप की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लोग सड़क जाम करने पहुंचे तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरायख्वाजा थाने पर दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने ग्रामीणों को समझाया तथा चालक को गिरफ़्तार कर पिकअप को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।

About Author