November 17, 2025

विश्वकर्मा समाज की उपेक्षा नहीं की जायेगी बर्दास्त:सुशील विश्वकर्मा

Share

विश्वकर्मा समाज की उपेक्षा नहीं की जायेगी बर्दास्त:सुशील विश्वकर्मा

अन्याय के खिलाफ समाज के लोगों को किया जायेगा एकजुट

दी अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा का चुना गया जिला अध्यक्ष

जौनपुर।

दी अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन विश्वकर्मा ने सुशील कुमार विश्वकर्मा को जौनपुर जनपद का जिला अध्यक्ष नामित किया है। इसके लिए उन्हें परिजन,रिश्तेदार व शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

चंदन विश्वकर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष दी अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा (विश्वकर्मा आर्मी) ने सुशील कुमार विश्वकर्मा का जौनपुर जनपद का जिला अध्यक्ष, पंकज झा को फिरोजाबाद, शिवकुमार विश्वकर्मा को कुशीनगर, मनीष विश्वकर्मा को सिद्धार्थनगर, ललित विश्वकर्मा को मेरठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस आशय का पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वकर्मा महासभा छेदीलाल विश्वकर्मा व उपाध्यक्ष रामप्यारे विश्वकर्मा को भी देकर अवगत करा दिया है। सुशील कुमार विश्वकर्मा के जौनपुर जनपद का जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर विश्वकर्मा समाज के लोगों ने बधाई दी है।

सुशील कुमार विश्वकर्मा ने डाल्हनपुर (आईटीआई) स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित बैठक मे कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसे न्याय पूर्वक निभाने का कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि देश में विश्वकर्मा समाज के लोगों की उपेक्षा हर स्तर पर की जा रही है।जिसके लिए समाज के लोगों को एकजुट होना होगा।इस मौके पर अजय विश्वकर्मा,दीपक विश्वकर्मा,चंद्रकेश विश्वकर्मा, अंकित साहू, राहुल शर्मा, धीरज विश्वकर्मा,राज विश्वकर्मा, अजय शर्मा, डॉ रामानंद विश्वकर्मा,होरिल विश्वकर्मा, प्रेम कुमार विश्वकर्मा,शिव धनी विश्वकर्मा,सुभाष विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

About Author