बक्शा । सरायख्वाजा व बदलापुर की संयुक्त टीम ने पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार,
थाना बक्सा , सरायख्वाजा व बदलापुर की संयुक्त टीम ने पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध तमन्चा मय कारतूस, 03 मोबाईल , दो जोड़ी पायल सफेद धातु, 6 आईडी कार्ड व लूट के 20100 रु0 बरामद-
पुलिस अधीक्षक, जौनपुर श्री अजय साहनी जौनपुर के कुशल निर्देशन मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में चलाये जा रहे वाँछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में थाना बक्सा पुलिस टीम बैजाराम पुलिया पर मौजूद थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि दो बदमाश मोटरसाईकिल से किसी बड़ी वारदात को करने के लिए इसी पुलिया से जौनपुर जाने वाले हैं, इस पर विश्वास कर पास के थाना सरायख्वाजा पुलिस व थाना बदलापुर पुलिस टीम को बुलाया गया तथा संयुक्त रुप से टीमों द्वारा मोटरसाईकिल सवार दो बदमाशों को रोकने का इशारा किया गया तो उसमें से एक बदमाश ने पुलिस टीम पर लक्ष्य करके फायर कर दिया , इसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर अभियुक्तगण 1-सौरभ सिहं पुत्र कुँवर सिह ग्राम रजनीपुर थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर उम्र 22 वर्ष 2-जयेश पाल पुत्र राजनारायण पाल ग्राम रतासी थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर उम्र 24 वर्ष को दिनांक-23/24.11.2021 की रात्रि में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध तमन्चा मय जिन्दा कारतूस , खोखा कारतूस व 03 मोबाइल फोन व दो जोड़ी पायल सफेद धातु की व 6 विभिन्न आईडीकार्ड व नकदी 20100 रूपये बरामद किया गया, जिसके सम्बंध में मु0अ0सं0 365/21 धारा 307/419/420/411 भादवि व मु0अ0सं0-366/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0स0 367/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1-सौरभ सिहं पुत्र कुँवर सिह ग्राम रजनीपुर थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर उम्र 22 वर्ष
2-जयेश पाल पुत्र राजनारायण पाल ग्राम रतासी थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर उम्र 24 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 365/21 धारा 307/419/420/411 भादवि थाना बक्शा जौनपुर।
2. मु0अ0सं0-366/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बक्शा जौनपुर ।
3.मु0अ0स0 367/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बक्शा जौनपुर ।
4.मु0अ0सं0-105/21 धारा 392/411 भादवि थाना सिगरामऊ जौनपुर।
5. मु0अ0सं0 351/21 धारा 392/411 भादवि थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
6. मु0अ0सं0 357/21 धारा 392/506/411 भादवि थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
7.मु0अ0सं0-287/21 धारा 356/411 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर ।
8.मु0अ0सं0 342/21 धारा 356/411 भादवि थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1.एक अवैध तमन्चा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर
2. एक अवैध तमंचा 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर
3. तीन मोबाइल फोन
4. दो जोड़ी पायल सफेद धातू की
5. 6 विभिन्न आईडीकार्ड
6. लूटे हुए 20100 रूपये
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. नि0 दिव्यप्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष थाना बक्शा जौनपुर मय हमराह।
2. नि0 देवानन्द, प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा मय हमराह थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
- नि0 संजय वर्मा, प्रभारी बदलापुर मय हमराह थाना बदलापुर जनपद जौनपुर ।