November 17, 2025

एसपी के आदेश पर पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज

Share

महराजगंज।

दहेज की मांग न पूरी होने पर विवाहिता को मारने पीटने के आरोप में एसपी के आदेश पर पुलिस ने शनिवार को सास, ससुर, पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के बासूपुर गांव निवासी रामकेवल निषाद की पुत्री संजू निषाद की शादी 16 जून 2022 को थाना सिकरारा क्षेत्र के डमरूआ निवासी मिठाईलाल के पुत्र प्रेमचंद निषाद के साथ हुई।विवाहिता संजू ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उसको मारते-पीटते रहते हैं। बीते दिनों दहेज की मांग को लेकर मारने-पीटने लगे।शादी में चैन अंगूठी उपहार स्वरूप 80000 नगदी मोटरसाइकिल के लिए दिया गया किन्तु शादी में पैसे खर्च होने की बात कहते हुए आए दिन मोटरसाइकिल की मांग करते रहे।जिसकी रिपोर्ट सिकरारा थाने में की गई किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुआ।ऐसे में स्थानीय पुलिस ने एसपी के आदेश पर विवाहिता की तहरीर पर पति प्रेमचंद निषाद,ससुर मिठाईलाल सास शकुंतला देवी,जेठ निर्मल चन्द जेठानी मलावती के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की छानबीन में जुटी है।

About Author