November 17, 2025

जिला पंचायत जौनपुर का दूसरा बड़ा सड़क घोटाला पकड़ा अन्ना ने

Share

जिला पंचायत जौनपुर का दूसरा बड़ा सड़क घोटाला पकड़ा अन्ना ने बरसठी सरसरा रोड से प्राथमिक विद्यालय काशीपुर विकाश खण्ड बरसठी तक खडन्जे पर 2 इंची गिट्टी डालकर 4 वर्षों से छोड़ा गया है-

जिला पंचायत जौनपुर 4 वर्षों से बरसठी ब्लॉक के सरसरा रोड से प्राथमिक विद्यालय काशीपुर तक 850 मीटर खड़ंजा सड़क पर मात्र 2 इंची गिट्टी डाल कर के रोड पर छोड़ दिया है और अभी तक ठेकेदार फरार है और जिला पंचायत जौनपुर द्वारा पिच रोड नहीं बनाया जा रहा है जिसे ग्रामीण बड़ा घोटाला मान रहे हैं क्योंकि खडन्जे पर मात्र 2 इंची पर्त का गिट्टी ही डाला गया है जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में सरसरा खास और काशीपुर के विद्यालय के बच्चों और क्षेत्रीय ग्रामीणों ने 7:00 से 12:00 बजे तक प्राथमिक विद्यालय काशीपुर के मेन गेट पर लगातार प्रदर्शन करते रहे और जिला अधिकारी जौनपुर, जिला पंचायत जौनपुर के विरुद्ध नारे लगाते रहे ग्रामीणों का कहना है कि सीएचसी से आदमपुर तक जो 4 वर्षो से ठेकेदार रत्नाकर सिंह बना रहे थे वही ठेकेदार रत्नाकर सिंह सरसरा -काशीपुर विद्यालय का भी ठेका लिए थे और बड़ा घोटाला करके चले गये सड़क नहीं बनवा पाए इसलिए समाजसेवी जज सिंह अन्ना के साथ ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया और तत्काल मांग है कि 10 दिन के अंदर सरसरा रोड से काशीपुर प्राथमिक विद्यालय तक सड़क नहीं बनाई जाती है तो बच्चे से लेकर बूढ़े तक जिलाधिकारी कार्यालय पर आमरण अनशन करेंगें ।

About Author