November 17, 2025

जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में जज सिंह अन्ना का भूख हड़ताल,आमरण अनशन का आज दूसरा दिन अन्ना का गला सूखा डाक्टर और अधिकारी अभी तक अन्ना के पास नहीं पहुंचे

Share

जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने आज दूसरे दिन भी भूख हड़ताल,आमरण अनशन बिना अन्न, जल के जारी रखा है अन्ना का गला सूख चुका है मामला है बरसठी स्वास्थ्य केंद्र से आदमपुर गांव तक 2 किलोमीटर सड़क 4 वर्षों से जिला परिषद जौनपुर के ठेकेदार रत्नाकर सिंह ने बड़ा वाला गिट्टा डाल करके छोड़ दिया है लेकिन अभी तक इस सड़क को पिच रोड नहीं कर पाए हैं और एंबुलेंस सहित मरीज आने जाने के लिए बहुत बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है डॉक्टर लावी भी बहुत परेशान है और अस्पताल का रास्ता अवरूद्ध है । जिला परिषद जौनपुर के कर्मचारी अधिकारियों से शिकायत करने पर 4 वर्षों से एक ही शब्द मिल रहा है कि 1 महीने बाद सड़क बना दी जाएगी लेकिन जिला परिषद के अधिकारी कर्मचारी ठेकेदार और जिलाधिकारी जौनपुर खुद इस समस्या का समाधान नहीं कर पाए हैं इसलिए जज सिंह अन्ना करो या मरो पर उतरे हैं अपने अन्तिम दम तक अब CHCबरसठी का रास्ता बहाल करके ही सांस लेंगे ।

About Author