मछलीशर के अध्यक्ष पद हेतु 2 लोगों ने नामांकन किया

जौनपुर।मछलीशहर कोतवाली वार्ड स्थित मदरसा अरबिया रियाजुल उलूम में सीरत कमेटी मछलीशर के अध्यक्ष पद हेतु 2 लोगों ने नामांकन किया जिसमे तहसीन मुस्तफा पुत्र स्व0 जियाउद्दीन अहमद मोहल्ला महतवाना और राशिद खान पुत्र स्व0 फिरोज़ खान मोहल्ला कोतवाली ने नामांकन कराया नामांकन के समय कस्बे के मानिंद लोग भी उनके साथ दिखे। रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
