सिंचाई विभाग में होली मिलन समारोह मनाया गया

वाराणसी। मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन इरीगेशन डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश जनपद शाखा वाराणसी के तत्वावधान में सिगरा स्थित सिंचाई कालोनी, वाराणसी में सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने होली मिलन समारोह के अवसर पर प्रेम व भाईचारा का संदेश देते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा, गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी।
इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज सिंह, महेश कुमार एवं सहायक अभियंता शशि सिंह , एस0 के0 पांडेय ने सभी कर्मचारियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
होली मिलन समारोह कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमलेश सिंह,संदीप दूबे, जनार्दन यादव,जयशंकर सिंह, मनोज सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, आरिफ अंसारी, साहिल सिंह आदि उपस्थित रहे।
