November 18, 2025

बयलसी पी.जी.कॉलेज जलालपुर जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

Share

जौनपुर बयलसी पी.जी.कॉलेज जलालपुर जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के आदरणीय सचिव जी डॉ विजय प्रताप सिंह, प्राचार्य डॉ. अल्केश्वरी सिंह, कार्यक्रम अधिकारी श्री सोमारू राम, कार्यक्रम अधिकारी श्री जगत नारायण सिंह, वरिष्ठ शिक्षक डॉ. बृजेश कुमार मिश्र, डॉ. संजय नारायण, डॉ. सीमा, श्रीमती रितु एवं अन्य सम्मानित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक स्वयंसेविका उपस्थित रहे ।सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ सचिव के द्वारा हरी झंडी एवं तिरंगा झंडा फहरा कर किया गया ।सभी स्वयंसेवक संघ सेविका रैली के माध्यम से शिविर स्थल प्राथमिक विद्यालय लालपुर जलालपुर जौनपुर रवाना हुए। रैली के माध्यम से जयघोष करते हुए सामाजिक बुराइयों एवं नशा उन्मूलन के खिलाफ पोस्टर पर स्लोगन लिखे स्वयंसेवक आगे बढ़ रहे थे ।साफ सफाई, स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा, सद्भाव भाईचारा के साथ सभी आगे बढ़ रहे थे।

About Author