December 24, 2024

कलीचाबाद के पास अराजक बरातियों ने की अस्पताल में तोड़फोड़, 8 घायल

Share

जौनपुर नई गंज कलीचाबाद के पास रात आई बारात में आर्केस्ट्रा पार्टी के दौरान शराब के नशे में कुछ अराजक तत्वों ने एक हॉस्पिटल पर बोला धावा हॉस्पिटल में की तोड़फोड़ और 8 लोग को मारपीट कर गंभीर रूप से किया घायल जिसमें छह की हालत गंभीर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी घटना लाइन बाजार थाना क्षेत्र का

About Author