December 24, 2024

कोषाध्यक्ष टी यन यादव ने कहा सरकार को पुरानी पेंशन तो देनी पड़ेगी चाहे शांति से दे या क्रान्ति से

Share

जौनपुर अटेवा पुरानी पेंशन बचावो मंच के जिलाकोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष टी यन यादव ने कहा सरकार को पुरानी पेंशन तो देनी पड़ेगी चाहे शांति से दे या क्रान्ति से

अटेवा के आव्हान पर 21 नवंबर के महाशंखनाद रैली के लिए शिक्षक कर्मचारियों से गहन संपर्क करते हुए जौनपुर अटेवा/ एन एम ओ पी एस के जिला कोषाध्यक्ष टी यन यादव ने पुरानी पेंशन और एन पी एस के अंतर से शिक्षक-कर्मचारियों को अवगत कराया।साथ ही निजीकरण के दुष्परिणाम से भी सभी को आगाह किया।उन्होंने जोर देके कहा यन पी यस से किसी को भी सेवानिवृत्त के बाद सम्मानजनक पेंशन नहीं मिल सकती।न ही उस पेंशन से बुढ़ापे का बोझ उठाया जा सकता है।सभी शिक्षक कर्मचारियों ने 21 नवंबर के महाशंखनाद रैली को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।अपने आर्थिक अधिकारों और अपने बच्चों के भविष्य के सुरक्षा के लिए रैली को पूर्ण समर्थन और सहयोग देते हुए,पुरानी पेंशन की लड़ाई को अंतिम साँस तक लड़ने का संकल्प लिया।

About Author