चचेरे भाई ने दो सगी बहनों को उतारा मौत के घाट

सिकरारा के कुकुरिहाव हरखपुर में शौचालय बनाने के विवाद को लेकर मारपीट में धारदार हथियार के हमले से दो युवतियों के मौत की सूचना मिली है ,पूर्णिमा25 वर्ष व अंतिमा 20 वर्ष की मौके पर मौत, आशीष पाण्डेय पुत्र रमाशंकर शौचालय बना रहे थे विपक्षी शिवशंकर पाण्डेय रोकने लगे उनकी दोनो पुत्रियां भी मौके पर थी जिन्हें आरोप है कि आशीष ने धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे दोनो की मौके पर मौत हो गई।