January 24, 2026

चचेरे भाई ने दो सगी बहनों को उतारा मौत के घाट

Share

सिकरारा के कुकुरिहाव हरखपुर में शौचालय बनाने के विवाद को लेकर मारपीट में धारदार हथियार के हमले से दो युवतियों के मौत की सूचना मिली है ,पूर्णिमा25 वर्ष व अंतिमा 20 वर्ष की मौके पर मौत, आशीष पाण्डेय पुत्र रमाशंकर शौचालय बना रहे थे विपक्षी शिवशंकर पाण्डेय रोकने लगे उनकी दोनो पुत्रियां भी मौके पर थी जिन्हें आरोप है कि आशीष ने धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे दोनो की मौके पर मौत हो गई।

About Author