December 23, 2024

श्रीयोगवेदन्त सेवा समिति शाहगंज के तत्वावधान हो रहा प्रभात फेरी

Share


शाहगंज , जौनपुर, श्रीयोगवेदन्त सेवा समिति शाखा शाहगंज के तत्वावधान में युवा सेवा संघ व महिला उत्थान मण्डल द्वारा कार्तिक मास प्रभात फेरी पिछले एक माह से नगर में चल रही है । ढोल मजीरा के साथ हरि नाम सनकिर्तन करते हुये नरनारी पूरे नगर में प्रातः 5 बजे से 6 बजे तक भ्रमण कर रहे हैं । दिल्ली से आये आयोजक सुनील शर्मा ने कार्यक्रम के बारे में जानकरी देते हुये बताया कि कार्तिक मास में सुबह भगवान के नाम का कीर्तन बहुत ज्यादा फल देने वाला है और प्रभु की कृपा प्राप्त होती है,गुरुदेव कहते है कि सभी को कीर्तन करना चाहिए वायु मंडल में घूमती हुई नकारात्मक शक्तियों को कीर्तन समाप्त करके सकारात्मक ऊर्जा प्रदानकर्ता है।
आज की प्रभार फेरी सर्वेश चन्द्र जायसवाल के आवास से प्रारम्भ हो कर जेसी चौराहा, तहसील, योगी तिराहा, कोरवलिया भादी , शिवकुमार यादव के घर सम्पन्न हुआ । सर्वेश चन्द्र जायसवाल , शिव भोला, शुभम यादव अशोक अग्रहरी, दिलीप अग्रहरी, मनोज मोदनवाल गुल्लू , प्रेम विश्वकर्मा, प्रेम जायसवाल, अनिल साहू , दिलीप सेठ , सुनील अग्रहरी,रतन अग्रहरी , उमा जायसवाल , पूर्व सभासद कान्ति यादव, सीमा देवी, कंचन जायसवाल, मंजू गुप्ता, प्रीतचन्द मोदनवाल, जगदीश मोदनवाल , दिलीप मोदवाल, गोलू मोदनवाल, अनिल जायसवाल, मनोज कुमार सोनी , अमित कुमार शर्मा, आदि संकीर्तन में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं

About Author