लोक जनशक्ति पार्टी यूपी में पूरे दमखम के साथ चुनाव की तैयारी
लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष विनय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में सिपाह स्थित शिव मंदिर प्रांगण में बैठक हुई।जिसमें जिलाध्यक्ष ने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी यूपी में पूरे दमखम के साथ चुनाव की तैयारी कर रही है। हर जगह संगठन मजबूत किया जा रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष बनाए जा रहे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मणि शंकर पांडे जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी ने बताया कि हमारी बात यूपी के कुछ क्षेत्रीय पार्टियों से गठबंधन की बात चल रही है ।अगर किसी से गठबंधन ना हुआ तो हमारी पार्टी पूरे यूपी में 403 विधानसभा पर पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी।इस बैठक में महामंत्री अंकित मौर्य ब्लॉक अध्यक्ष मोनू यादव सतीश विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष अंकित मौर्य राहुल चंद्र मोतीलाल सोनी हेमंत मौर्य कार्तिक मौर्य बिरजू यादव राजेश जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे।