थाना खेतासराय पुलिस द्वारा गो वध हेतु ले जा रहे गोवंशीय पशुओं को ट्रक सहित किया बरामद-

Share

जौनपुर

अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के तहत डा0 संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्री अंकित कुमार, क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खेतासराय श्रीप्रकाश राय मय हमराह पुलिस बल के साथ आज दिनांक 22.04.2022 को समय 00:10 बजे रात्रि मुखबिर खास की सूचना पर एकबारगी दबिश देकर रानी मऊ मस्जिद के पास से सात अदद गोवंशीय पशुओं को ट्रक सहित बरामद किया गया रात्रि का लाभ लेते हुए अभियुक्त गण फरार हो गए बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0 अ0 सं0 58 /2022 धारा 3/ 5A /8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है एवं फरार अभियुक्त गणों के घर व मिलने वाले संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है
बरामदगी का विवरण-

  1. 07 गोवंशीय पशु
  2. एक ट्रक गाड़ी न0 UP62AT 3786, बरामद
    बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
  3. श्रीप्रकाश राय , थानाध्यक्ष थाना खेतासराय जनपद जौनपुर ।
  4. उ0नि0 राकेश कुमार सिंह, थाना खेतासराय जनपद जौनपुर ।
  5. उ0नि0 शान मोहम्मद, थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
  6. हे0 कां0 अनन्त यादव, हे0 का0 मोहम्मद आरिफ ,का0 छट्ठू यादव, का0 दिनेश सरोज, का0 अमरनाथ यादव, कां0 अंकुर कुमार, कां0 राजकुमार यादव ,का0 कृष्णानंद यादव थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।

About Author