पूर्वांचल विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति को लेकर कैंपस के छात्रों ने किया प्रदर्शन
जौनपुर
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर परिसर में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र -छात्राओं ने बुधवार को स्कालरशिप न मिलने से नाराज होकर कुलपति कार्यालय के सामने हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। वित्त अधिकारी समेत कई जिम्मेदार छात्रों को समझाने के लिए पहुंचे, लेकिन छात्र कुलपति को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान छात्रों ने नारेबाजी करने के साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंंद किया। इस मामले की जानकारी होने के बाद आनन फानन प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रों को समझाने की कोशिश की तो छात्र बिना किसी ठोस आश्वासन के धरना खत्म करने को राजी नहीं हुए।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के इंजीनियरिंग संकाय, फार्मेसी संस्थान, प्रबंध अध्ययन संकाय, विज्ञान संकाय, कला संकाय, रज्जू भैया शोध संस्थान में तीन हजार पांच सौ से अधिक छात्र- छात्राएं इस समय अध्ययनरत हैं। बुधवार को करीब 11 बजे सैकड़ों की संख्या छात्र-छात्रा स्कालरशिप न मिलने से नाराज होकर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या के कार्यालय पहुंचकर बाहर हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों का आरोप है कि अन्य विश्वविद्यालय में 95 फ़ीसद छात्रों की स्कालरशिप आ चुकी है, लेकिन पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विभागीय लापरवाही के चलते 20 फ़ीसद छात्रों की स्कालरशिप अब तक आ सकी है। छात्र नेता उद्देश्य सिंह एफओ संजय राय अधिष्ठाता समाज कल्याण के अधिकारी अजय त्रिवेदी ने कैंपस के 7 छात्रों के साथ विकास भवन स्थित समाज कल्याण ऑफिस में समस्या के समाधान के लिए गए।