January 27, 2026

अपर जिलाधिकारी भू- राजस्व रजनीश राय द्वारा तहसील केराकत का औचक निरीक्षण

Share

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी भू- राजस्व रजनीश राय द्वारा तहसील केराकत का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर जिला अधिकारी के द्वारा निर्देश दिया कि उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार रात में तहसील में ही रुकना सुनिश्चित करें। जनता की शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए, सभी स्टाफ समय से कार्यालय में मौजूद रहे, कार्यालय में आने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार किया जाए। तहसील में आने वाली शिकायतों का निस्तारण एक बार में ही कर दिया जाए ताकि शिकायत कर्ताओं को बार-बार तहसील में आना ना पड़े।

About Author