पीआरबी के सिपाही की बहादुरी ने बचायी बछड़े की जान, गहरे कुएं में उतरकर गिरे हुए बछड़े को सकुशल बाहर निकाला

Share

जौनपुर पुलिस के चौकी इंचार्ज व पीआरबी के सिपाही की बहादुरी ने बचायी बछड़े की जान, गहरे कुएं में उतरकर गिरे हुए बछड़े को सकुशल बाहर निकाला

दिनांक- 18.04.2022 की रात्रि करीब 24.00 बजे चौकी इंचार्ज जंघई थाना मीरगंज, जौनपुर को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पंचायत सेमरी ( भोगीपुर ) में कुआं में एक बछड़ा गिर गया है। सूचना पर जंघई चौकी इंचार्ज महेश्वरीदीन राजपूत व डायल 112 के पीआरबी 2369 का आरक्षी सुरेश सिंह द्वारा कुआं में रस्सी के सहारे उतरकर गाँव वालो की मदद से बछड़ा को सकुशल बाहर निकाला गया।

About Author