भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती जनपद में धूमधाम से मनाई जा रही है

भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती जनपद में धूमधाम से मनाई जा रही है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनको नमन किया और उनको याद किया।
बाबा साहब की जयंती के अवसर पर सभी सरकारी दफ्तरों,तहसीलो व ब्लाक मुख्यालयों पर गोष्टी और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए बाबा साहब को याद किया गया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि बाबा साहब बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे भारत के विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे।
उन्होंने आजीवन सामाजिक सुधार के लिए कार्य किया । बाबा साहब भारतीय संविधान के जनक होने के साथ ही भारतीय गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे।
आज हम सभी को बाबा साहब के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए और बच्चों, युवाओं और विद्यार्थियों को बाबा साहब के बारे में अध्ययन करना चाहिए कि किस प्रकार जीवन में कठिनाइयां होने के बावजूद उन्होंने संघर्ष करते हुए एक नया अध्याय लिखा।