14 अप्रैल को भाजपा मनायेगी समरसता दिवस, मुख्य अतिथि के रूप में आयेंगे प्रदेश महामंत्री सुब्रत पाठक

जौनपुर
जौनपुर: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि सुबह 9 बजे अम्बेडकर तिराहा पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर भाजपा कार्यकर्ता माल्यार्पण करेंगे। उसके उपरान्त पुष्पदीप उत्सव स्थल में संगोष्ठी होगी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री सुब्रत पाठक शामिल होंगे, उसके उपरान्त आईएमए हाल में रक्तदान शिविर लगेगा जिसका फीता काटकर उद्घाटन करेंगे, जहाँ पार्टी के कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि उसके उपरान्त मुख्य अतिथि माइक्रो डोनेशन कार्यक्रम में भाग लेंगे जहां भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी फण्ड में डोनेशन करेंगे।