घर से गायब युवक की लाश दसवे दिन मिली लाश

Share

जौनपुर

मछलीशहर कोतवाली के राजेपुर गाव निवासी मोहन मौर्य 30 वर्ष गत 4 अप्रैल को रात्रि 9 बजे घर से बगल किराना की दुकान
पर भोजन के बाद सोने चला गया। सुबह वह घर नही आया तो परिजन परेशान होकर खोजबीन करने लगे। जब उसका पता नही चला तो परिजन पुलिस को सूचना दिए। पुलिस गुमसुदी का मुकदमा लिखकर खोजबीन कर रही थी। पुलिस के साथ परिजन खोजबीन में लगे थे। बुधवार उसका शव घर के बगल में काफी समय बन्द पड़ोसी पारस मौर्य के मकान में सीढ़ी वाले घर लगाई गई पाइप के सहारे लटकती हुई मिली।

इस बीच पड़ोस बुधवार को दोपहर में काफी दिन से बंद पारस मौर्य के मकान में बदबू आते शक हुआ तो आसपास के लोगो ने घर खोलकर देखा तो मोहन का शव पाइप के सहारे लटका था। तुरंत सभी घर वालो सहित पुलिस को सूचना दिया। तत्काल घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने फील्ड यूनिट के मदद से शव को नीचे उतरवाया। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसकी मृत्यु पर लोग तरह-तरह के अटकले लगा रहे है।

परिवार हुआ बेसहारा

मृतक मोहन मौर्य घर का मालिक था। उसके मौत से उसकी दो पुत्रिया श्रेजल 3 वर्ष साल और श्रेया एक वर्ष को पता भी नही की उनके पिता का साया उनके ऊपर से उठ गया है। पत्नी पूजा का रो रो कर बुरा हाल है। अब परिवार को कौन देखेगा यह कहते हुए पत्नी दहाड़े मार मार कर रो रही है। इसको देखकर लोगो की आँखे नम हो गयी ।

परदेश से लॉक डाउन में आया था घर

मृतक मोहन मौर्य लॉक डाउन में घर आया था। दो साल पूर्व वह सूरत शहर में नौकरी करके परिवार का जीवन यापन करता था। लेकिन कोविड के समय दो साल पूर्व जब काम बंद हो गया तो गाव में आकर छोटी से किराना दुकान चलाकर अपना परिवार के भरन पोषण करने लगा था। इस सम्बंध में कोतवाल मछलीशहर अवनीश राय का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने बाद आगे की कानूनी कार्यवाही किया जाएगा।

About Author