सरायख्वाजा में नहीं थम रहा है पशुओं की चोरी का सिलसिला एक भैस एक पड़िया चुरा ले गए चोर

Share

जौनपुर

सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के जमुहाई गांव में रविवार की रात एक पशुपालक के दरवाजे के सामने बंधी एक भैंस एक पडि़या चोर खोल ले गए। सोमवार सुबह आंख खुली तो पशुओं को न देख पशुपालक दंग रह गए। पशु पालक ने पुलिस को सूचना दे दी है।

सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के जमुहाई गांव निवासी राजेंद्र यादव भैंस और पडि़या रविवार को देर रात पशुपालक ने अपने पशुओं को दरवाजे पर करकट सेट में बांधकर सोने चले गए। इसी बीच, किसी समय पहुंचे मवेशी चोर एक भैंस और पडि़या पिकअप में लादकर उठा ले गए। सुबह सोकर उठने पर दरवाजे के सामने भैंस और पडि़या न मिलने पर पशु पालक हक्का-बक्का हो गए। पशुपालक ने बताया कि चोरी हुई भैंस और पडि़या की कीमत 70 हजार के ऊपर है। एक माह पहले भी सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के लाडलेपुर और सुल्तानपुर गौर और काफरपुर से आधा दर्जन पशुओं की चोरी पिकअप गैंग मवेशी चोरों द्वारा किया गया था। पशुपालकों की सूचना पर डायल 112 की पुलिस छानबीन की। एसओ देवानन्द रजक ने बताया कि चोरी की सूचना नहीं मिली है। मिलेगी तो कार्यवाही की जायेगी।

About Author