पी.टी.ऊषा एथलीट्स एकेडमी ऑफ केरला में नितिका यादव का हुआ चयन

Share

डेहरी की बिटिया ने केरला में जनपद व गांव का बढ़ाया मान,क्षेत्र में हर्ष का माहौल

केराकत जौनपुर।

कमियाबी उन्ही को हासिल होती है जिनके हौसलों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता,हौसलों से उड़ान होती है,कुछ इसी तरह की मिसाल जौनपुर जिले के केराकत तहसील क्षेत्र के डेहरी गांव की नितिका यादव ने पेस की हैं।जिनका चयन पी.टी.ऊषा एथलीट्स एकेडमी ऑफ केरला में हुआ है

गौरतलब हो कि पी.टी.ऊषा एथलीट्स एकेडमी केरला में एक दिवसीय लड़कियों का सिलेक्सन ट्रायल 11से 13 वर्ष के बीच चला सिलेक्सन ट्रायल में नितिका यादव ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत सफलता हासिल करते हुए पी.टी.ऊषा में एकेडमी में अपनी जगह पक्की करने में कामियाब रही।नितिका यादव के चयन की खबर जैसे ही परिवार में हुए तो परिवार सहित ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बधाई देने वालों का तांता डेहरी गांव में लगा रहा नितिका यादव ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता,ग्रामीणों समेत कराटे गुरु सोनू यादव को दी

बता दे की पी.टी.ऊषा एकेडमी में चयन हुए बच्चों के प्रैक्टिस से लेकर खाना – पीना, पढाई – लिखाई व रहने का सारा खर्च भारत सरकार उठाती है एकेडमी में चयन हुए बच्चों को खेल के लिए तैयार किए जाते है पूरी तरह तैयार होने के बाद खिलाड़ी भारत के लिए खेलते हैं।

About Author