अस्पताल द्वारा दिव्यांग को जीविकोपार्जन हेतु दिया गया ई-रिक्शा
जौनपुर
मछली शहर-नगर के मीरपुर चौराहे पर स्थित कमला हॉस्पिटल रिसर्च एंड ट्रामा सेंटर द्वारा एक गरीब दिव्याग को परिवार के जीविकोपार्जन हेतु ई रिक्शा दिया गया है।उक्त अस्पताल के डॉक्टर मोहम्मद अरशद एवं डॉक्टर आर बी चौहान एवं कमला हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ की तरफ से सतीश कुमार चौहान, जो गरीब एवं विकलांग है, उसके जीवकोपार्जन के लिए ई रिक्शा दिया गया। ई-रिक्शा की चाबी डॉ अरशद एवं डॉक्टर आर् बी चौहान ने सतीश कुमार को दिया । अस्पताल के डॉक्टरों की इस नेक पहल की लोगो द्वारा सराहना की जा रही हैं।कार्यक्रम में रणजीत यादव, केशव गौतम, विपिन सिंह ,संजय कुमार सिंह, अमर सिंह ,ओमप्रकाश, पप्पू खान, नन्हे गौतम, रईस प्रधान एवं गाव के तमामम नागरिक उपस्थित रहे।