सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के अंर्तगत भाजपा युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

रक्तदान कीजिये क्योकि आप किसी के जीवन का एक जरिया बन सकते: पुष्पराज सिंह
भारतीय जनता पार्टी जौनपुर ने भाजपा के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंर्तगत भाजयुमो के बैनर तले भाजयुमो के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु सिंह के नेतृत्व में भाजयुमो के कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह उपस्थित रहे। बतौर मुख्य अतिथि पुष्पराज सिंह रक्तदान के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि आपको रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती हैं। रक्तदान के लिए तो एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती हैं। वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता हैं, रक्तदान करके देखिये अच्छा लगता हैं। आपका रक्तदान किसी के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने आगे कहा कि युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान से कोई नुकसान नहीं है लेकिन बीमार के लिए रक्तदान नए जीवन की आशा है। इसलिए उसके जीवन को वापस देने के लिए रक्तदान अवश्य करें। आज का रक्तदाता कल के लिए प्राप्त-कर्ता भी हो सकता है इसलिए रक्तदान जरूर करे। जीवन का एक बेहतरीन कार्य रक्तदान करना है, रक्तदान करने से हिचकिचाइए मत उन्होंने आगे कहा कि अगर आपको लगता है कि आपके पास दान देने के लिए कुछ भी नहीं है। तो जरा सोचिये आपके पास सबसे मूल्यवान संसाधन है जिसे दान करने से किसी की भी जिंदगी बच सकती है, जी हां वह है रक्तदान। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री अमित श्रीवास्तव, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, अभय राय ऋषिकेश श्रीवास्तव, अजय यादव, विजय कश्यप, शौरभ सिंह बनकट, शुलभ श्रीवास्तव, किशन वर्मा, सुर्य कुमार दुबे, सत्यम सोनी, सत्यम गुप्ता, अरुण यादव, रवि सिंह, अतुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।