हीरापुर मचहटी में जमकर गरजा बुलडोजर

जलखाते की जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त
वर्षो के संघर्ष के बाद चला बुलडोजर,ग्रामीणों में खुशी का माहौल
जौनपुर
स्थानीय क्षेत्र के हीरापुर मचहटी में बुधवार की दोपहर वर्षो से जलखाते की जमीन पर हुए अवैध कब्जे पर उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया व नायब तहसीलदार रामसुधार राम, राजस्व विभाग व पुलिस बल की मौजूदगी में धारा 67 के अनिधिनियम बुलडोजर चला कर कब्जा मुक्त कराया गया। गौरतलब हो कि लालबहुर व सुदर्शन पुत्र स्व.रामधनी आदि लोगो के द्वारा आराजी नंबर 564 तालाब खाते की जमीन पर जबरन कब्जा किया गया था ग्रामीणों के विरोध करने पर मारपीट और फौजदारी करने पर आमादा रहते थे।विनोद कुमार आदि लोगो ने बताया की जलखाते की जमीन पर विपक्षीगण अपना दीवाल बनाकर टीनशेड, मडहा शौचालय व हैण्डपम्प, नाद, एवं गहन बनाकर अनाधिकार रूप से कब्जा कर लिया था।तहसील दिवस थाना दिवस पर अनेकों बार पत्रक दिया गया यहां तक कि उपजिलाधिकारी के कार्यालय पर सौ की संख्या में जाकर प्रदर्शन कर पत्रक दिया गया पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री,बार आयुक्त वाराणसी,उपजिलाधिकारी, जिलाधिकारी को पत्रक दिया गया। तत्पश्चात नोटिस जारी की गई की उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2008 की धारा 67 के अंतर्गत ग्रामसभा की जमीन सार्वजनिक उपयोग की भूमि है जिस पर किसी भी प्रकार की भूमिधरी का अधिकार प्राप्त नहीं हो सकता ऐसी स्थिति में विवादित भूमि से प्रतिवादीगण को क्षतिपूर्ण सहित बेदखल किया जाना उचित होता है।नोटिस जारी होते ही प्रशासन हरकत में आया और जलखाते की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को मुक्त कराया। जलखाते की जमीन पर बुलडोजर चलते ही हर किसी की जुबान से बस यही निकल रहा था की वर्षो की मेहनत आज रंग लाई है।