January 26, 2026

यू0पी0 बोर्ड की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे अभियुक्त को थाना खेतासराय पुलिस ने किया गिरफ्तार,उ0प्र0 परीक्षा सार्वजनिक अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत

Share

, जौनपुर

यू0पी0 बोर्ड की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे अभियुक्त को थाना खेतासराय पुलिस ने किया गिरफ्तार,उ0प्र0 परीक्षा सार्वजनिक अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत

अजय साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण में यू0पी0 बोर्ड की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु चालाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.04.2022 को सरोदय इंटर कालेज खुदौली में हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान केन्द्र व्यवस्थापक की सूचना पर दुसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र नन्हेलाल ग्राम शेखुपुर सुतौली थाना खुटहन जौनपुर को गिरफ्तार किया गया तथा थाना स्थानीय पर लाकर नियमानुसार अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 48/22 धारा 419,420 भादवि व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सरोदय इंटर कालेज खउदौली
गिरफ्तार अभियुक्त
संतोष कुमार पुत्र नन्हेलाल ग्राम शेखुपुर सुतौली थाना खुटहन जौनपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम–

  1. SO श्रीप्रकाश राय थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
    2.उप निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
  2. मुख्य आरक्षी महगू यादव व म0कां0 अंतिमा सिंह थाना खेतासराय जनपद जौनपुर

About Author